17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मम्मी-पापा मैं नहीं मरना चाहता, मेरी लाइफ किसी ने खराब कर दी’

रामगंजबालाजी (बूंदी) . 'मम्मी-पापा मैं नहीं मरना चाहता। मेरी लाइफ किसी ने खराब कर दी। इसलिए मैं न मरने का रहा और न ही जीने का। वो मेरे से शादी के झूठे वादे करती रही। अब मुझे फोन पर ब्लॉक कर दिया। बात करना बंद कर दिया। बातें तो बहुत हैं लेकिन...। अब में यह कदम उठा रहा हूं।' सुसाइड नोट में यह सब लिख रामगंजबालाजी ग्राम पंचायत के चापरस गांव निवासी रामसिंह (26) ने बुधवार देर रात कोटा-चित्तौड़ रेललाइन पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।

1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 26, 2021

suicide

suicide

रामगंजबालाजी (बूंदी) . 'मम्मी-पापा मैं नहीं मरना चाहता। मेरी लाइफ किसी ने खराब कर दी। इसलिए मैं न मरने का रहा और न ही जीने का। 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन दिलाया। रिचार्ज कराया। पढ़ाई के लिए पैसे दिए। वो मेरे से शादी के झूठे वादे करती रही। अब मुझे फोन पर ब्लॉक कर दिया। बात करना बंद कर दिया। बातें तो बहुत हैं लेकिन...। अब में यह कदम उठा रहा हूं।Ó सुसाइड नोट में यह सब लिख रामगंजबालाजी ग्राम पंचायत के चापरस गांव निवासी रामसिंह (26) ने बुधवार देर रात कोटा-चित्तौड़ रेललाइन पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट, प्रेमपत्र को जब्त किया है।

अंतिम वक्त तक दोस्तों से करता रहा बात
युवक सोशल मीडिया के जरिए अंतिम वक्त तक दोस्तों से बातचीत करता रहा। युवक करीब रात 10 बजे रेल के आगे कूदा बताया। रात नौ बजे युवक ने रेल फाटक पर गेटमैन से ट्रेन के आने की जानकारी ली और कोटा की ओर रेल पटरी पर चला गया।

सात भाइयों में सबसे छोटा
सात भाइयों में सबसे छोटा रामसिंह घर में सभी का चहेता था। बुधवार शाम को सबसे बात करके मरे हुए सांप को बाहर फेंकने की बात कहकर घर से निकला। बाद में उसकी मौत की खबर आई तो देर तक किसी को विश्वास ही नहीं हुआ।
रामसिंह के देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन रात 11 बजे तक उसे तलाशते रहे। रेल पटरी पर भी देखा तो मौके पर मौजूद पुलिस ने पटरी पर शव पड़ा होने की जानकारी दी। तब भाई और भतीजा मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की।

आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग का निकला। मौके पर मिला सुसाइड नोट व अन्य पत्र जब्त कर लिए।
परमेश्वर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सदर, बूंदी