कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में रविवार रात सडक़ से गुजर रही भैंस को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस असंतुलित होकर पास ही जा खाई में उतर गई। गनिमत यह रही की बस पलटी नहीं मारने बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में भैंस की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Mandi News: लिवाली के अभाव में गेहूं, सोयाबीन व उड़द के भावों में मंदी
प्रत्यक्षदर्शी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सचिव चौधरी ने बताया कि रात 7 बजे रोडवेज की बस खाटूश्यामजी से बारां जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। इटावा से 4 किमी दूर गणेशगंज चौराहा के निकट अचानक सडक़ पर भैंस के आ जाने से चालक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बस भैंस को टक्कर मारते हुए असंतुलित होकर खाई में उतर गई। सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस व रोडवेज डिपो पर दुर्घटना की सूचना दी गई। भैंस के मर जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बस में तोडफ़ोड़ करने पर उतारू हो गए, लेकिन समझाइस के बाद लोग शांत हुए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के चालक व परिचालक को थाने ले गई। रोडवेज की तरफ से यात्रियों को बारां पहुंचाने के लिए दूसरी बस रवाना की गई।