
क्यों उखड़ती है सड़क, सफाईकर्मियों ने दिया 'लॉजिक'
कोटा . छावनी रामचन्द्रपुरा वार्ड 60 में बीपी ऑयल मिल के पास वाला नाला आए दिन जाम रहता है। इसके चलते इसका पानी सड़क से होकर बहता है। लगातार पानी बहने से रामचन्द्रपुरा रेलवे अण्डरपास वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ गई। इसके चलते यहां से गुजरे वाले पैदल व दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
read also : सुनो सरकार...इनका ताला कब खुलेगा?
अतिक्रमण के चलते सफाई नहीं
नाले पर दर्जनों गुमटियां और पक्का निर्माण होने से इसकी सफाई नहीं हो पाती। नाला केवल मिल के पास ही खुला है। नाला जाम होने पर सफाईकर्मी यहां से कचरा निकालकर वैकल्पिक व्यस्था कर देते हैं, लेकिन यह कुछ घंटों बाद ही यह फिर से ओवरफ्लो हो जाता है। सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक यहां से अतिक्रमण नहीं हटते, नाले की सफाई नहीं हो सकती।
read also : खजाने में लाखो ,विकास पर फूटी कौड़ी खर्च को तैयार नहीं
दो बार उखड़ चुकी सड़क
रामचन्द्रपुरा में रेलवे अण्डर पास की उखड़ी सड़क का बारिश के बाद दो बार पेचवर्क कर दिया गया। लेकिन सड़क पर पानी बहने से दोनों बार यह उखड़ गई। अब तो हालात यह है कि यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। दिनभर पानी बहने व गढ़ों में पानी भरा होने से पैदल यात्रियों व दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अण्डर पास के नीचे दोनों और बनी नालियां भी अधिकांश समय कचरे से भरी होने के कारण इनसका पानी भी यहां बहता रहता है।
read also : सीएनजी की किल्लत, मचा हाहाकार ,पम्प पर 1 कि.मी लंबी कतार ,बरपा हंगामा और कहासुनी,धरने पर बैठे चालक
इनका कहना है
सेक्टर सफाई इंस्पेक्टर ललीत मीणा ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ना ही इस समस्या से वहां के जमादार ने मुझे कभी बताया। कल ही मौके पर देखकर इसकी सफाई करवाई जाएगी। सीएसआई प्रकाश महाराज ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण के चलते पूरी तरह नाले की सफाई नहीं हो पाती। हमारे कहने से कोई अतिक्रमण नहीं हटाता। इसकी शिकायत स्थानीय इंस्पेक्टर व जमादार को निगम में करनी चाहिए थी। कल ही निगम अधिकारियों को यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा जाएगा जिससे नाले की सफाई हो सके।
Published on:
12 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
