अनन्तपुरा थाना पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : रिश्तो का कत्ल.. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े से पति की हत्या कर हुए फरार
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझडिय़ा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार प्रयास के बाद आरोपी रायपुरा सरकारी स्कूल के पास हाल किराएदार वॉम्बे योजना सुभाष नगर निवासी सुनिल वर्मा (30) व इंद्रागांधी नगर हाल निवास वॉम्बे योजना सुभाषनगर निवासी लक्ष्मी वर्मा (33) को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Video: कपड़े के शोरूम में भीषण आग, एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दमकलें
पति को दोनों के प्यार का शक हो गया था
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी लक्ष्मी उर्फ ललिता ने बताया कि पित आए दिन नशे में लड़ाई झगड़ा करता था। पति की पहली पत्नी का भाई व मेरे रिश्ते का भाई सुनील झगड़े में बीच बचाव करता और मेरा साथ देता था। इसके चलते उससे प्यार करने लग गई। दोनों की एक दूसरे को प्यार करते थे। पति को मेरे व सुनील के संबंधों के बारे में शक हो गया था। शनिवार रात पति नशे में मेरे साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था तो हम दोनों ने मिलकर हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी और दोनों घर से फरार हो गए।