27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wildlife: सड़क दुर्घटना में भालू की मौत

Wildlife: कोटा. रावतभाटा चेचट रोड पर सड़क दुर्घटना में एक भालू की मौत हो गई। विभाग को दुर्घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची व भालू को मौके से उठाकर सेटल डेम लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण कर दिया गया।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jan 17, 2022

bhalu death in road accident

Wildlife: सड़क दुर्घटना में भालू की मौत

Wildlife: कोटा. रावतभाटा चेचट रोड पर सड़क दुर्घटना में एक भालू की मौत हो गई। विभाग को दुर्घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची व भालू को मौके से उठाकर सेटल डेम लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण कर दिया गया।


सहायक वन संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सुबह दीपपुरा-झरझनी के मध्य भालू के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग के रावतभाटा सहायक वनपाल जयप्रकाश, प्रेम कंवर व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे व भालू को लेकर सेटल डेम लेकर आए, जहां डॉ अशोक जोगदण्डे, सुनील सावडे व डॉ सुधीर सावड़े की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड गठित कर भालू का पोस्ट मार्टम करवाकर शव का निस्तारण किया गया। गुप्ता ने बताया कि भालू दो वर्ष की मादा है। कोहरे के कारण वाहन की टक्कर से इसकी मौत हुई। दुर्घटना में भालू का मुंह पर गहरी चोट लगी है। आंतरिक व अन्य स्थानों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मां से हुआ अलग

सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि भालू के बच्चे के साथ संभवत: मां भी साथ चल रही थी। इसके पगमार्ग नजर आए हैं। संभवतया रोड क्रॉस करते हुए बच्चा पीछे रह गया और वाहन से टकरा गया।

भालूओं को रास आता है क्षेत्र
जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर भालू की मौत हुई है, यहां से कुछ दूरी पर नाई की तलाई व कालिया तलाव वन खंड हैं। यहां भालूओं का हैबिटैट है। यहां से गुजर रही सड़क काफी व्यस्त रहती है, इसके बावजूद रोड पर न तो साइनेज हैं न ही कोई स्पीड ब्रेकर हैं। इससे वन्यजीवों के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा रहता है