
हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया तो जाएंगे जेल
कोटा. सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग, उनके गुर्गों को फॉलो करने व हथियार सहित फोटो अपलोड करने के मामले में मकबरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे धारदार हथियार भी बरामद किया है।
पुलिस उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा के अनुसार सोशल मीडिया पर विभिन्न आपराधिक गैंग एवं अपराधियों के साथ फोटो साझा करने एवं अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों अपराधी एवं अपराधियों के फॉलोवर्स के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चला रखा है, इसके तहत मकबरा थानाधिकारी लईक अहमद मय टीम ने अपराधियों की सोशल साइट्स पर निगरानी रखी। अपराधी कुन्हाड़ी निवासी नासिर उर्फ बच्चा ने सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म पर गैंग चला रखी है। इसको आरोपी मकबरा सिपाहियोंं की मस्जिद के पास निवासी शोयब उर्फ वीआईपी (21) द्वारा लगातार फॉलो किया जा रहा था। अपराधी के साथ स्वयं के फोटो मय हथियार अपलोड कर सोशल साइट्स पर डाल रहा था। आरोपी को चैकिंग के दौरान छुरी सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Published on:
09 Feb 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
