कोटा. रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में चम्बल की डाउन स्ट्रीम में मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिला है। महिला के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मुकदमा एक दिन पहले ही पुलिस थाने में दर्ज करवाया था।
कोतवाली थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि चम्बल की डाउन स्ट्रीम में महिला का शव है। गोताखोरों की टीम को सूचना देकर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम ने सुबह 9 बजे करीब शव चम्बल से निकाला। शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। मृतका किशेारपुरा क्षेत्र साजीदेहड़ा बकरामंडी निवासी सारिका (35) थी। उसकी शादी साजिद अंसारी से हुई थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक अस्वस्थ्य थी तथा कई दिनों से तनाव में थी। सोमवार सुबह वह बिना बताए घर से निकल गई थी। इसके बाद किशोरपुरा थाना पुलिस में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।