कोटा

रेलवे की खंडहर क्वार्टर में महिला का सिर और हाथ कटा शव मिला, 13 साल से पति से अलग रह रही थी

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खंडहर रेलवे क्वार्टर में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। महिला का सिर और एक हाथ धड़ से अलग था।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
फोटो पत्रिका

कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खंडहर रेलवे क्वार्टर में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। महिला का सिर और एक हाथ धड़ से अलग था। राहगीरों ने एक कुत्ते को मानव हाथ मुंह में दबाकर ले जाते देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। महिला की पहचान वंदना बैरवा (37) के रूप में हुई है, जिसका पीहर रंग तालाब और ससुराल नयापुरा क्षेत्र में है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

चूरू में प्रेमी युगल ने खेत में बनी पानी डिग्गी में कूदकर दी जान, परिजनों दर्ज करवाई थी गुमशुदगी

सालों से इन्हीं क्वार्टर में रहती थी वंदना

एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि वंदना पिछले कई सालों से रेलवे के इन्हीं खंडहर क्वार्टर में अकेली रह रही थी। वह पति से 12-13 साल से अलग थी और परिजनों से भी संबंध नहीं थे। बताया गया कि वह टीबी से पीड़ित थी और इलाज चल रहा था। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की मौत करीब 18 घंटे पहले हुई है। शरीर से सिर और हाथ अलग मिले हैं, लेकिन मौके पर खून के ज्यादा निशान नहीं मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि शव की यह स्थिति मौत के बाद जानवरों द्वारा किए गए क्षरण के कारण हो सकती है, हत्या की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

मौके पर बुलाई एफएसएल व डॉग स्क्वायड

थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के फैफड़ें पूरी तरह से खराब हो चुके थे। सिर व हाथ भी मौते के बाद ही अलग हुए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या प्राकृतिक मौत। फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

राजसमंद : भाई को बचाने कूदी बहन भी डूबी, दोनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Published on:
15 Jul 2025 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर