8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! सोते समय एक और महिला की कटी चोटी, फैली दहशत

रामगंजमंडी और अन्ता में महिलाओं की चोटी काटने की घटना के बाद अब झालावाड़ के भवानीमंडी में भी ऐसा ही मामला सामने आने से सनसनी फैल गई।

3 min read
Google source verification
Hair Cut, Women Hair Cut, Women Hair Cut  in Kota, Women Hair Cut  in Rajasthan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika news, Kota News, Jhalawar News, Choti Cut, Pony Cutting, Women Choti cut, choti cut in Bhawani Mandi, चोटी कटवा, चोटी काटने की घटनाएं, पत्रिका.भारत

भवानीमंडी में कटी महिला की चोटी, कस्बे में फैली दहशत।

झालावाड़ के भवानीमंडी कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में सो रही महिला की किसी ने चोटी काट दी। महिला की ननद जब उसे जगाने आई तो भाभी की कटी हुई चोटी देखकर दहशत में आ गई। सदमे में आए परिवार का हंगामा सुनकर पूरे कस्बा घर के बाहर इकट्ठा हो गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।







Read More: गोली मारकर की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पैदल ही भागा हत्यारा

सोते समय कटी महिला की चोटी

भवानीमंडी कस्बे की अम्बेडकर कॉलोनी में गुरुवार तड़के चोटी कटने की घटना से हंगामा मच गया। भवानीमंडी थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि राधेश्याम हरिजन अपनी 30 वर्षीय पत्नी किरण के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में दरवाजा अंदर से बंद करके सो रहा था। था। सुबह करीब पांच बजे उसकी बहन रजनी पानी भरने के लिए पत्नी किरण को उठा कर अपने साथ ले गई। जब किरण पानी भरने लगी तो रजनी का ध्यान भाभी किरण के बालों पर गया और उसने चोटी कटी हुई देख कर उससे इसके बारे में पूछा। अचानक चोटी कटने की बात सुनकर किरण दहशत में आ गई और उसने तुरंत वापस कमरे में जाकर देखा तो उसकी कटी हुई चोटी बिस्तर पर ही पड़ी थी।

Read More: मंहगे पेट्रोल से मिलेगी आजादी, वाहन चलाना होगा सस्ता

कस्बे में मचा हड़कंप

किरण ने पति को जगाकर सारी बात बताई, तो वह भी दहशत में आ गया। चोटी कटने की खबर सुनते ही पूरे कस्बे में दहशत फैल गई और हर कोई राधेश्याम के घर की ओर दौड़ पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पड़ताल करने के लिए मौके पर पुहुंच गई। सीआई सुनील कुमार ने बताया कि चोटी कटने की पूरी घटना संदेह के घेरे में हैं। पति-पत्नी कमरे की कुंदी लगा कर सोए थे और सुबह महिला उठी तो कुंदी अंदर से लगी थी। कमरे के अंदर आने-जाने का एक ही रास्ता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने भी मौका निरीक्षण किया।

Read More: टापू बने स्कूल, दरिया हुए रास्ते

इससे पहले भी कटी महिलाओं की चोटी

भवानीमंडी की किरण से पहले शनिवार को अन्ता और रामगंजमंडी कस्बे की दो महिलाओं की भी चोटी कट चुकी है। अन्ता कस्बे में भूरा कुआं के पास स्थित मस्जिद गली में रहने वाले खली की पुत्री निक्की शनिवार को अपनी दो बहिनों के साथ घर के एक कमरे में बैठी हुई थी। इसी दौरान अजीब सी दुर्गन्ध आने के बाद उसे चक्कर आ गए तो वह कमरे में ही लेट गई। इस दौरान उसके सिर पर जूड़ा बंधा था। कुछ देर बाद वह उठी तो जूड़ा खुला हुआ मिला। जब उसने दोबारा जूड़ा बांधने के लिए बाल पकड़ने चाहे तो बालों की कई गोल लटें नीचे गिर गई थी। जबकि रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के मायला गांव में शुक्रवार की रात घर के अंदर बने बाबाजी के स्थान पर ठोक लगाकर अपने पति के पास बैठी लाड़ बाई की चोटी भी अचानक कट गई। लाड़ बाई के पति राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नो बजे दोनों लोगों ने सोने से पहले घर में ही बने बाबाजी के स्थान पर ठोक लगाई। इसके बाद जब लाड़बाई जब वहां से उठकर चलने लगी तो उसकी चोटी कट कर गिर गई।

Read More: राजस्थान में पहली बार दिखी हवा में मेटिंग करने वाली चिड़िया

नहीं सुलझ रही चोटी कटने की गुत्थी

महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बाल कटने की घटना से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर बाल काटे जाने की अफवाह से लोगों में खासा भय नजर आ रहा है। राजस्थान से शुरू हुआ चाेटी कटने का सिलसिला पूरे देश में फैलता जा रहा है। राेज नर्इ घटनाएं सामने आ रही है। दिल्ली, हरियाणा अाैर मध्यप्रदेश में भी एेसे मामले सामने आए हैं। पुलिस की कहना है कि ये विचित्र घटनाएं हैं। वारदात की जगह पर कोई सुराग नहीं मिल रहे। पीड़ितों के मेडिकल टेस्ट में भी कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखे।