8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिश में वहशी बना युवक, सरेराह कर दी महिला की हत्या

कोटा. छावनी नगर निगम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को सरेराह एक युवक ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक ने चाकू से महिला के गले पर तीन-चार वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरेराह वारदात होने के मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Oct 06, 2023

new_murder.jpg

कोटा. छावनी नगर निगम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को सरेराह एक युवक ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक ने चाकू से महिला के गले पर तीन-चार वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरेराह वारदात होने के मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमावत (35) घरों में सफाई का काम करती है। दोपहर सवा 4 बजे करीब वह घर की ओर जा रही थी। कॉलोनी में ही एक गली से वीरू कश्यप (32) निकल कर आया और कमलेश सके गले पर चाकू से तीन-चार ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

वारदात देख कांप गई रूह
प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पार्षद लाड कंवर ने बताया कि कमलेश उसके यहां भी काम करती थी। उसका पति धनराज उसके यहां वाहन चालक है। वह मकान की बालकनी में खड़ी थी। उसने कमलेश को जाते देखा। इसी दौरान आगे एक गली से निकलकर युवक आया और कमलेश के गले पर चाकू से वार कर भाग गया। आंखों के सामने वारदात देख उसकी रूह कांप गई।

यह थी रंजिश
जानकारी के मुताबिक, आरोपी वीरू कश्यप की बहन ने कमलेश के रिश्तेदार के साथ घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। वीरू को शक था कि इसमें कमलेश का हाथ है। इसी बात को लेकर पहले भी दोनों में विवाद भी हुआ था।