30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात, तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार…

आरोपी बीसलपुर से फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना पर उसे कोटा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Jun 03, 2019

कोटा. भीमगंजमंडी पुलिस ने सोशल साइट पर शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने के मामले में आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि थाने में 21 अपे्रल को भोपाल निवासी हाल मुकाम उद्योग नगर निवासी एक महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह तलाकशुदा औरत है। उसकी एक सोश्यल साइट पर ललित कुरमी से पहचान हुई। जिसने उसे शादी का झांसा देकर उससे कोटा, जयपुर व अन्य स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में उप्र के पीलीभीत जिले के बीसलपुर गांव निवासी आरोपी ललित कुरमी (36) को गिरफ्तार किया। आरोपी बीसलपुर से फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना पर उसे कोटा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इधर..शराब ठेके पर युवक से मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा. सिमलिया थाना क्षेत्र के गड़ेपान में शराब के ठेके पर विवाद के बाद एक युवक से बुरी तरह से मारपीट करने व उसके मुंह में शराब की बोतल तोड़कर घुसाने के मामले में दो सेल्ममैनों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही निर्धारित समय के बाद शराब के ठेका खोलने के मामले में लाइसेंसधारी चन्द्रप्रकाश मीणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


पुलिस उप अधीक्षक कोटा ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि गड़ेपान निवासी मनोज मीणा पर 30 मई की रात को गड़ेपान के शराब के ठेके के सेल्समैन कस्बा थाना निवासी रामस्वरूप भोई व राजाराम पारेता ने मुंह में टूटी बोतल घुसाकर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को सोमवार को अंता के निकट से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा शराब ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय 8 बजे के बाद शराब की दुकान अवैध रूप से खोलने के मामले की जांच की जा रही है।