
सेवन वंडर्स में तस्वीर लेते हुए अनिरुद्ध और शुभी
कोटा के दामाद एक बार फिर यहां की खूबसूरती के कायल हो गए। वो रहने वाली महलों की से लेकर यारो का टशन तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीरियल्स और फुलवा समेत आधा दर्जन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अनिरुद्ध दवे की शादी कोटा की बेटी और अभिनेत्री शुभी अहूजा के साथ हुई है। उन्हें सबसे ज्यादा सेवन वंडर्स की खूबसूरती ने मोहा। अनिरुद्ध ने बताया कि शादी के बाद पहली बार उन्हें ससुराल के मोहक पर्यटक स्थलों को देखने का मौका मिला है। जिसके वे खासे कायल हो चुके हैं। कोटा के दामाद ने वायदा किया कि वे कोटा में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इन लोकेशन का प्रमोशन भी करेंगे।
Published on:
01 May 2018 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
