ग गुरु मनीष जैन करवाने के साथ-साथ उनके फायदे भी लोगों को बताते रहे। योग के इस कार्यक्रम मैं शहर की विभिन्न संस्थाएं सहयोगी बनी। पहले ही दिन योग को लेकर लोगों में जोरदार उत्साह नजर आया। बारिश के मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग स्वामी विवेकानंद स्कूल और तन मन से योग साधना में जुट गए। करीब घंटे भर तक योग साधकों ने योग की विभिन्न क्रियाएं की ।इससे पहले आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आरएसी कमांडेंट पवन जैन रखें वही अध्यक्षता नगर निगम के आयुक्त राजेश डागा रहे। पवन जैन ने योग का महत्व बताएं उन्होंने कहा कि योग करने से तन मन तो शुद्ध रहता ही है साथ ही यह ईश्वर से जुड़ने का भी एक सहज मार्ग है।