25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

तुम तो चौकीदारी करो, मकान मेें क्या हो रहा है, मैं देख लूंगा

दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मकान नंबर 179 के चौकीदार ने मकान में आई दरारों के बारे में मकान मालिक को व्यक्तिगत रूप से कई बार अवगत करवाया, लेकिन मकान मालिक ने उल्टे कहा कि तुम तो चौकीदार करो, मकान में क्या हो रहा है, क्या नहीं, तुमको इससे लेना देना नहीं है। मैं आकर देख लूंगा।

Google source verification

दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मकान नंबर 179 के चौकीदार ने मकान में आई दरारों के बारे में मकान मालिक को व्यक्तिगत रूप से कई बार अवगत करवाया, लेकिन मकान मालिक ने उल्टे कहा कि तुम तो चौकीदार करो, मकान में क्या हो रहा है, क्या नहीं, तुमको इससे लेना देना नहीं है। मैं आकर देख लूंगा।

यह भी पढ़ें: तस्करों की गाड़ी ने युवक को कुचला, शव के साथ परिजनों ने थाने का किया घेराव

मृतक के भाई ललित शर्मा ने बताया कि करीब 6-7 माह पहले ही मकान में दरारें आना आना शुरू हो गई थी। जगदीश ने मकान मालिक महेन्द्र सिंह को कई बार दरारों के बारे में अवगत करवा दिया था। पिछले कुछ दिनों से मकान के पास ही प्लॉट में नींव की खुदाई का काम चल रहा था तो दरारें और बढ़ गई थी। जगदीश ने चौकीदारी छोडऩे को कहा तो जाने की बात भी कही, लेकिन जवाब मिला कि चौकीदारी छोडकऱ कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। मृतक की पत्नी संतोष शर्मा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में भी यहीं बात लिखी है।

यह भी पढ़ें: छात्राओं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाएंगे एंटी रोमियो स्क्वॉयड की तरह अलग टीम

14 साल से कर रहा था चौकीदारी
झालावाड़ जिले के खानपुर तहसील के पखराना निवासी जगदीश शर्मा पिछले 14-15 सालों से श्रीनाथपुरम निवासी महेन्द्र सिंह सिसोदिया के दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मकान में चौकीदारी का काम करते थे।