
ढाई सौ मीटर तक ट्रक के साथ घिसटता चला गया युवक, मौत
कोटा. जिले के मोड़क स्टेशन के नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार को मोड़क हिरियाखेड़ी के बीच ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक की बहन व उसका दोस्त गम्भीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मोड़क पुलिस ने घायलों का मोड़क अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर झालावाड़ रेफर कर दिया। वहीं मृतक का मोड़क अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
सुकेत थाना क्षेत्र के अरनिया निवासी मौजीराम गुर्जर (35) पुत्र भेरूलाल गुर्जर अपने दोस्त लेखराज के साथ मोड़क थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में अपनी बहन लाड़बाई को लेने आया था। वापस लौटते समय मोड़क बाइपास व हिरियाखेड़ी के बीच महाकाल ढाबे के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मौजीराम ट्रक के पहिए की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जबकि लेखराज व लाड़बाई उछलकर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को भगाकर निमाणा रोड़ पर खड़ा कर फरार हो गया।
ढाई सौ मीटर तक घिसटता रहा मृतक
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक मौजीराम करीब ढाई सौ मीटर तक ट्रक के साथ बाइक समेत घिसटता चला गया। जिससे उसके नीचे का पूरा हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया। जिसे पोटली में समेटना पड़ा।
मोड़क थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी। मृतक का मोड़क अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर ट्रक व बाइक जब्त कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
28 Sept 2023 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
