
कोटा के युवा संगीतकार को मिला ख्यात गायक हरिहरन का साथ तो बना रोमांटिक गाना समझा तो कर
कोटा के गायक और संगीतकार क्षितिज तारे का नया गीत समझा तो कर legend singer harihar के साथ रिलीज़ हुआ है। 'समझा तो कर' एक सुंदर और मधुर गीत है, जिसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरिहरन ने मखमली आवाज़ में गाया है, जाने-माने कवि Aalok srivastav ने लिखा है और संगीतकार क्षितिज तारे ने संगीतबद्ध किया है। समझा तो कर को बज़्म ऐ ख़ास और वेद गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया है ।
यह गाना भावपूर्ण और रोमांटिक एहसास से भरपूर है, जो प्यार की भावना को जगाता है।
आलोक श्रीवास्तव के गीत दिल में उतर जाते हैं और अपने सरल लेकिन अर्थपूर्ण गीतों के साथ प्यार को बाहर लाते हैं। क्षितिज तारे की रचना बहुत ही मधुर और भारतीय स्पर्श के साथ मंत्रमुग्ध करने वाली है। वीडियो को खूबसूरती से शूट किया गया है, जिसमें अक्षा परदसनी नजर आ रही हैं।
इस गीत को विभिन्न music प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज़ किया गया है । इससे पूर्व क्षितिज तारे ने 'अनवर, अगर, द ट्रैन, दस कहानियां, देव डी लम्हा मर्डर 2. जॉन डे, रागिनी एम एम एस 2. सोनाली केबल, मन्या, सोबत, फ्रोज़न 2' सहित लगभग 35 फिल्मों व एलबम्स में अनेक मधुर और लोकप्रिय गाने गाये हैं।
Published on:
20 Mar 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
