21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका सवाल : राजस्थान में कोटा की कुरकुरी कचोरी क्यों है इतनी खास, यहां पढ़ें

Kota Famous Kachori : कोटा की कचोरी जुबां पर चढ़कर दिल तक पहुंच जाती है। आखिर ऐसी कौन - सी बात है यहां की कचोरी में जिस वजह से यह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फेमस हो गई। आज इसी कचोरी की खासियत हम आपको बताने वाले हैं। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Supriya Rani

Apr 20, 2024

राजस्थान के खानों का स्वाद पूरे देश में फेमस है। राजस्थानी खाने में दाल-बाटी, चूरमा, कचोरी, मिठाई लोगों की पहली पसंद है।

कोटा की कचोरियां बाकि जगहों की कचोरियों से बिल्कुल अलग है, जो एक बार इसे खाता है...दोबारा खाने बार-बार चला आता है। यह कचोरी मूंग दाल, लाल मिर्च, काली मिर्च, अदरक, बेसन का पेस्ट, मैदा से तैयार होता है। इन कचोरियों में डलने वाला हींग स्वाद में चार-चांद लगा देता है।

कोटा की कचोरियां राजस्थान के व्यंजनों में एक ब्रांड बन गई है। यह हर घर में बनाया जाने वाला यहां का आम व्यंजन है। सुबह-सुबह कॉलेज जाने वाले बच्चों की भीड़ यहां कचोरियों के दुकानों पर आसानी से देखने को मिल जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कोटा की कचोरियों का सफर कोटा की शास्त्री मार्केट से शुरू हुआ था जो अब पूरे देश में अपने स्वाद के लिए मशहूर हो गया है।