26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना जांच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक

बूंदी. बूंदी जिले के नमाना कस्बे में कोरोना जांच की मांग को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। हंगामा करने वाले युवक के पिता मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। करीब 4 दिन पहले लक्षण दिखाई देने पर युवक ने चिकित्सा विभाग से जांच करने की बात कही थी, लेकिन बुजुर्ग की जांच नहीं की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 12, 2020

कोरोना जांच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक

कोरोना जांच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक

बूंदी. बूंदी जिले के नमाना कस्बे में कोरोना जांच (corona virus) की मांग को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। हंगामा करने वाले युवक के पिता मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले थे। करीब 4 दिन पहले लक्षण दिखाई देने पर युवक ने चिकित्सा विभाग से जांच करने की बात कही थी, लेकिन बुजुर्ग की जांच नहीं की गई। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें कोटा दिखाया गया, जहां मंगलवार शाम को वे पॉजिटिव निकले।

read more : नहर में बहकर आया बोरा, अंदर लाश मिली

इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने न तो परिजनों व मोहल्ले के लोगों की सैम्पलिंग की और न ही क्षेत्र का सेनेटाइजेशन (sanitization)किया गया। इलाके को भी जीरो मोबिलिटी (Zero Mobility) नहीं किया गया। इस बात से खफा युवक बुधवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया। उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात कर युवक के परिजनों व आसपास के लोगों की जांच कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर युवक टंकी से नीचे उतरा।

read more : मां छोड़कर चली गई, अब अकेले जीना सीख रहा है युवराज

पानी की टंकी पर चढऩे की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पुलिस को भेजा व युवक को नीचे उतरा दिया गया।
महेंद्र सिंह, थानाधिकारी नमाना


हम सही प्रकार से काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं है, कोई सैंपल देने आए और हम जांच नहीं करें, जो पॉजिटिव निकला है उसको कोटा में भर्ती करा दिया गया है।
गोकुल चंद मीणा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी