कोटा. दिल्ली से कोटा की ओर आ रही निजामुद्दीन टे्रन में सफर कर रहे बूंदी जिला निवासी एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक जनरल कोट के टॉयलेट में संदिग्ध हालत में मृत मिला। कोटा जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
जीआरपी थाने के एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि तडक़े चार बजे करीब सूचना मिली कि देहरादूर एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में किसी व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। ट्रेन कोटा स्टेशन आई तो जीआरपी पुलिस ट्रेन के कोच मेंं पहुंची। कोच के टायलेट में व्यक्ति संदिग्ध हालात मेंं मृत मिला। मृतक के पास फोन व आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से उसकी पहचान बूंदी जिले के देहीखेड़ा निवासी पंकज कुमा राठौर (25) के रूप में हुई। उसके पास निजामुद्दीन से लाखेरी तक का ट्रेन का टिकट भी मिला। जीआरपी उसे एमबीएस अस्पताल ले गई, जहां चिकत्सक ने भी मौत की पुष्टि कर दी। शव को मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी। परिजन मोर्चरी पहुंचे तब पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंपा। प्रकरण में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर मृतक के चाचा सुरेश ने बताया कि पंकज कोटा में किसी होटल में काम करता था। यह जानकारी नहीं थी कि किस होटल में काम करता था। लेकिन वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। कभी कभार घर आता था। वह एक अप्रेल की रात को दिल्ली जाने की कहकर घर से निकला था। उसके बाद उससे संम्पर्क नहीं हुआ। पंकज की शादी नहीं हुई थी तथा रुपयों की तंगी के कारण परेशान रहता था।