23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़ की 150 फीट गहरी मेनाल घाटी में गिरा कोटा का युवक, चट्टानों से टकराया सिर, इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

Rain Incident, menal waterfall : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मेनाल वाटर फॉल में युवक बहकर 150 गहरी घाटी में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Sep 02, 2019

menal waterfall

चित्तौड़ की 150 फीट गहरी मेनाल घाटी में गिरा कोटा का युवक, चट्टानों से टकराया सिर, इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

कोटा. चित्तौड़ जिले के मशहूर पिकनिक स्थल मेनाल में रविवार को कोटा से पिकनिक मनाने आए युवकों में से एक युवक पानी में बहकर डेढ़ सौ फीट गहरी घाटी में जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से युवक के साथी सकते में आ गए। दोस्तों ने अन्य लोगों की मदद से उसे बाहर निकालकर बेगंू चिकित्सालय पहुंचाया।

Read More: स्कूल जा रहा बालक पुलिया पार करते समय गरजना नदी में बहा, 2 घंटे बाद मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

सांवलियाजी के दर्शन करने गए थे दोस्त

इंद्रविहार निवासी चेतन चौधरी (28) दोस्तों के साथ शनिवार शाम कोटा से सांवलियाजी के दर्शन करने निकले थे। रविवार को कोटा लौटने के दौरान उन्होंने मेनाल में नहाने का कार्यक्रम बनाया। चेतन साथी राकेश, अजय व एक अन्य के साथ मेनाल के नाले में नहा रहे थे, अचानक पानी का बहाव तेज हुआ तो साथियों ने चिल्लाकर उसे किनारे तक आने को कहा। चेतन ने किनारे पर पत्थर पकडऩे की कोशिश की, लेकिन पैर पिसलने से वह बहने लगा। चेतन को बहता देख नाले के किनारे पर मौजूद लोगों ने रस्सी व लकडिय़ां फेंककर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के तेज बहाव के साथ 150 फीट गहरी घाटी में जा गिरा।

Read More: मौसी से मिलने कोटा से बूंदी पहुंचा युवक की एनीकट में डूबने से दर्दनाक मौत, बहनों की चित्कार से कांप उठा कलेजा

साथियों ने निकाला बाहर
चेतन के साथी व वहां मौजूद अन्य लोग दूसरे रास्ते से घाटे में उतरे और नीचे चट्टानों के बीच फंसे चेतन का शव बाहर लेकर ऊपर आए। चेतन की मौत हो चुकी थी। साथियों ने एम्बुलेंस से उसे बेगूं चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चेतन के मामा त्रिलोक जाट ने बेगूं पुलिस में मामला दर्ज कराया।

Watch: मगरमच्छ से छेड़छाड़ युवक को पड़ी भारी, गुस्साए मगर ने चबा डाला अंगूठा, दर्द से तड़प उठा ग्रामीण

परिवार का इकलौता सदस्य था चेतन

चेतन के रिश्तेदार इंद्रविहार निवासी गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि चेतन अपनी पत्नी व 3 साल की बेटी के साथ रहता था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। चेतन की माताजी व दादी झालावाड़ जिले के पिपलिया में रहती है। उन्होंने बताया कि चेतन केशवपुरा सरकारी स्कूल में बाबू था। चेतन की पत्नी, मां व दादी को अभी इस हादसे की जानकारी नहीं दी है।