नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करंट की चपेट में आए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। केईडीएल की लापरवाही व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व समाज के लोगों ने नयापुरा चौराहा पर बुधवार दोपहर करीब एक घंटे जाम लगा दिया। केईडीएल व जिला प्रशासन की और से मुआवजे की घोषणा के बाद जाम हटाया।
यह भी पढ़ें: Incident: कोटा थोक फल सब्जीमंडी में हादसा, एक सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत
डीपी में आ रहे करंट की चपेट में आया
पुरानी सब्जीमंडी निवासी रवि सनगत (30) मंगलवार रात करीब 9.30 बजे नयापुरा नवल सर्किल पर चाय पीने गया था। दुकान के पास ही विद्युत लाइन की डीपी लगी हुई थी। रवि का हाथ अचानक डीपी से टच होते ही वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर वहीं नीचे गिर गया। रवि को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम
वाल्मिकी समाज के नेता चन्द्रभान अरविन्द ने बताया कि डीपी में करंट केईडीएल की लापरवाही से आ रहा था। मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक नवल सर्किल पर धरना दिया। धरना देने से केईडीएल व प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो दोपहर एक बजे नयापुरा चौराहा पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ व केईडीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन 50 लाख मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग पर अड़ गए। काफी समझाइश के बाद केईडीएल की तरफ से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए व जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को 5 लाख रुपए सहायता की अनुशंसा भेजकर सहायता दिलाने एवं मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी व परिजनों के आवेदन करने पर एक दुकान देने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
एक घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नयापुरा चौराहा पर जाम लगाने से बूंदी रोड़, बारां रोड, अग्रसेन चौराहा रोड व खाई पर पर जाम लग गया। एक घंटे तक लगे लम्बे जाम से नयापुरा से चम्बल की दोनों पुलियाओं व बारां रोड पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। जाम के चलते शहर में आने व बाहर जाने वाले लोग फंसे रहे। सबसे ज्यादा परेशानी जाम में फंसे दुपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ी। भीषण गर्मी में एक घंटे धूप में खड़ा रहना पड़ा।