16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder : पाइपों व चाकू से हमला कर युवक की हत्या, हाइवे पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा

पुलिस ने पांच नामदज आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्जगड़ेपान में मामूली विवाद के बाद हुआ खूनी संघर्ष

2 min read
Google source verification

कोटा. सीमलिया. थाना क्षेत्र के गढ़ेपान कस्बे में मंगलवार शाम मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में लगभग आधा दर्जन लोगों ने लोहे के पाइप व चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक को गंभीर घायल करने के बाद भी हाइवे पर दौड़ा.दौड़ा मारा। पुलिस ने प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की है।
कोटा ग्रामीण डिप्टी नेत्रपाल सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के गढ़ेपान कस्बे के हाट चौक के पास मंगलवार शाम को मनीष मीणा व मौसम मींणा के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बीच वहां इस्लाम आया। इस्लाम ने अपने अन्य साथियों को बुलाया। इसी दौरान वहां नीरज मीणा को भी बुलाया गया। बाद में झगड़ा बढऩे पर नीरज मीणा पर एक पक्ष के लोगों ने पाइप, चाकू आदी हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नीरज मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल नीरज मीणा को अस्पताल भिजवायाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीमलिया थाना अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक नीरज मीणा कैथून थाना क्षेत्र के कीचलहेड़ा गांव निवासी है। उसके परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी इस्लाम ए उसका भाई मोईनए हुसैनए शाजिदए मनीष मीणा के खिलाफ एसी एसटी एक्ट की धारा 3 व हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को कोटा एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

घायल पहले बाइक से फिर कार से टकराया

डिप्टी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि नीरज के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावरों से बचने के लिए वह घायल अवस्था में ही कोटा बारां हाईवे की तरफ भागा। हाइवे पर नीरज पहले तो एक बाइक से टकरा गयाए जिससे बाइक पर सवार दम्पती गिर गए। उसके बाद आरोपियों ने नीरज को पकड़कर उसके साथ वहां भी मारपीट की। नीरज हमलावरों से बचकर फिर भागा तो एक अज्ञात कार की चपेट में भी आ गया। प्रथम दृष्टया हेड इंजरी के कारण ही नीरज की मौत होना सामने आया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग.अलग टीमें गठित कर संभावित जगह दबिश दी जा रही है।