26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कुछ दिन पहले ही हुई थी राज की शादी, मौत से खुशियों वाले परिवार में पसरा मातम

- कार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त हुआ घायल

Google source verification

कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई।

दुर्घटना थाना पुलिस के अनुसार प्रेम नगर जागा बस्ती निवासी राज सोनी (२१) अपने दोस्त प्रिंस के साथ सीएडी से महावीर नगर की तरफ बाइक से जा रहा था। दोपहर ढाई बजे करीब डीडी नेत्र संस्थान के सामने एक कार चालक उनकी बाइक को टक्का मार कर भाग गया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राज सोनी ने दम तोड़ दिया। जबकि उसका दोस्त प्रिंस का उपचार चल रहा है। उसके हाथ व पैर में फेक्चर है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मृतक के चाचा सुनील सोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सात दिन पहले ही हुई थी शादी

उधर मृतक के चाचा सुनील ने बताया कि हादसे के कुछ देर बाद वह सीएडी की तरफ से गुजर रहा था। रास्ते में भीड़ को देखकर वह रुका। तब बाइक और जूते देखकर पता चला कि उसके भांजे राज के साथ हादसा हुआ। वह तलवंडी स्थित निजी अस्पताल पहुंचा। वहां इलाज के दौरान राज ने दम तोड़ दिया। सुनील ने बताया कि राज तीन भाई-बहनों में इकलौता था। वह ज्वेलरी का कार्य करता था। 7 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। राज की मौत के बाद खुशियों वाले परिवार में मातम परस गया है। राज ही परिवार में कमाने वाला था।