21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में होगा युवा संगम, राजस्थान की संस्कृति जानेंगे दक्षिण राज्यों के छात्र

केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) योजना के तहत राजस्थानी संस्कृति को जानने के लिए आईआईएम तिरूचिरापल्ली का 54 सदस्यीय दल बुधवार को तमिलनाडु से राजस्थान के लिए रवाना हो गया। विद्यार्थियों व अधिकारियों का ये दल जयपुर और कोटा में राजस्थानी संस्कृति पर्यटन, परंपरा, परस्पर संपर्क, प्रगति और प्रौद्योगिकी के बारे में जानेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 07, 2023

ebsb.jpg

केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) योजना के तहत राजस्थानी संस्कृति को जानने के लिए आईआईएम तिरूचिरापल्ली का 54 सदस्यीय दल बुधवार को तमिलनाडु से राजस्थान के लिए रवाना हो गया। विद्यार्थियों व अधिकारियों का ये दल जयपुर और कोटा में राजस्थानी संस्कृति पर्यटन, परंपरा, परस्पर संपर्क, प्रगति और प्रौद्योगिकी के बारे में जानेंगे।
केंद्र सरकार की विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने के लिए अभिनव पहल के रूप में शुरू की गई Òएक भारत श्रेष्ठ भारतÓ (ईबीएसबी) योजना के तहत राजस्थान के एक नोडल संस्थान के रूप में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कोटा ट्रिपल आईटी को चुना गया है। इस दौरान युवा संगम चरण 3 की पहल के लिए आईआईएम तिरुचिरापल्ली से साझेदारी की जा रही है। तमिलनाडु से 6 दिसम्बर को आने वाले 54 सदस्यीय दल जयपुर और कोटा टि्रपल आईटी भ्रमण पर आएगा। दल में 49 विद्यार्थी और 5 अधिकारी शामिल है। वही, कोटा टि्रपल आईटी के विद्यार्थियों व अधिकारियों का दल पूर्व में ही तमिलनाडु का भ्रमण कर चुका है।

राजस्थान के लिए रवाना हुआ दल
आईआईएम तिरुचिरापल्ली का 54 सदस्यीय दल बुधवार को रवाना हो गया, जो शुक्रवार जयपुर के एमएनआईटी पहुंचेगा और जयपुर के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेगा। 9 दिसम्बर को दल कोटा पहुंचेगा। विद्यार्थियों का दल 9 से 13 दिसंबर तक कोटा व आसपास के भ्रमण करेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधि मंडल विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पतंगबाजी, प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेगा। 13 दिसम्बर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।