
नावांशहर पत्रिका. नावां थाना पुलिस ने महिला के साथ युवक का अश्लील फोटो-वीडियो बनाने वाले होटल संचालक के साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरप्तार कर लिया है। थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि मुख्य आरोपी चेनाराम चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसके बाद जगह-जगह दबिश देते हुए जूसरी निवासी रमेश ढाका व भगोती देवी उर्फ सुमन चौधरी उर्फ सीमा चौधरी को परबतसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पति-पत्नी है। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुचामन न्यायालय में पेश किया। नावां होटल संचालक चेनाराम जाट के साथ मिलकर पति-पत्नी व अन्य ने दांतारामगढ़ निवासी एक युवक का अश्लील वीडियो फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
इतना ही नहीं झील में ले जाकर युवक व उसके साथी को बोलेरो से उतारकर मारपीट की। फोन पे से राशि व नकदी सहित करीबन डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित की ओर से पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कार भी बरामद की है। उसका इकरारनामा किया जा चुका है, लेकिन गाड़ी अभी नाम नहीं हुई है।
रमेश रिमांड पर सौंपा,भगोती को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि रमेश व भगोती को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट मेंपेश किया। उसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार भगोती को जेल भेज दिया व रमेश ढाका को सोमवार तक रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि अभी तक अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रहीं है।
महिला नाम बदलने में माहिर, परबतसर में पकड़ी
पति-पत्नी साथ मिलकर राशि हडपने की मंशा से अपराध की ओर बढ़ रहे थे। इनमें दांतारामगढ़ सीकर क्षेत्र की बागरिया जाति की भगोती ने कुछ दिनों पहले जूसरी के रमेश ढाका से आर्य समाज में शादी की थी। उसके बाद इस मामले को अंजाम देने के लिए उसने सीमा चौधरी के नाम से वारदात को अंजाम दिया तथा सुमन चौधरी नाम का अनेक जगह पर नाम उपयोग किया। इस तरह आरोपी महिला नाम बदलने में माहिर है, जिसे परबतसर से गिरफ्तार किया है।
कॉल डिटेल से पुलिस कर रहीं पड़ताल
पुलिस के अनुसार होटल पर हुई वारदात में लिप्त महिला सहित अन्य आरोपियों की पड़ताल की जा रहीं है। होटल संचालक व साथियों की कॉल डिटेल खंगालकर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही भगोती, उर्फ सुमन उर्फ सीमा चौधरी के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से पड़ताल की जाएगी।
Published on:
21 May 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
