3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हों ने दहेज से किया इनकार, एक रुपया और नारियल लेकर लिए सात फेरे

शिक्षा के बढ़ावे से समाज में कई तरह के सुधार देखने को मिल रहे। लोग फिजूलखर्ची रोक रहे है। ऐसा ही उदाहरण रियांबड़ी उपखंड के पादूकलां कस्बे में देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
grooms took only one rupee and coconut in dowry in Kuchaman City

पादूकलां (नागौर)। शिक्षा के बढ़ावे से समाज में कई तरह के सुधार देखने को मिल रहे। लोग फिजूलखर्ची रोक रहे है। ऐसा ही उदाहरण रियांबड़ी उपखंड के पादूकलां कस्बे में देखने को मिला। जहां वर पक्ष ने दहेज के रूप में केवल एक रुपया और नारियल स्वीकार किया।

बता दें कि गांव पूंदलोता निवासी उगमाराम टांडी के पुत्र श्रीकिसन की शादी मोना, गांव बग्गड़ निवासी अर्जुन राम पिंडेल के पुत्र रोनक की शादी मनीषा, गांव बंवरला निवासी धन्नाराम महिया के पुत्र कालूराम की शादी कोमल, मांडल देवा निवासी पप्पूराम टांडी के पुत्र दीपक की शादी ऊषा के संग हुई।

इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनराम गोरा, प्रधान उगमादेवी गोरा, उप प्रधान गोविंद करण डांगा, समाजसेवी शिवजीराम फडौदा, सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा, गोमाराम फडौदा, पूर्व सरपंच रामनिवास बिखरनिया कलां, ब्रिगेडियर राजेश कारेल, सीआई चेनाराम बेड़ा, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हरलाल गुर्जर, बन्नाराम बेड़ा, ओमप्रकाश देवासी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना...गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

51 हजार रुपए लौटाए
डीडवाना. निकटवर्ती ग्राम बनवासा में जीवनराम खोखर के पोते धर्मेन्द्र की बारात खुनखुना निवासी गोविंदराम के यहां पहुंची। सुपका निवासी हनुमान चौधरी ने बताया कि शादी की रस्म के दौरान वधू के पिता ने दूल्हे व उसके पिता को 51 हजार रुपए भेंट करने चाहे, जिसे दूल्हे धर्मेन्द्र के पिता रामस्वरूप खोखर ने लेने से मना कर शुगुना का एक रुपया व नारियल लेकर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।


बड़ी खबरें

View All

कुचामन शहर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग