24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल से कागजों में बन रहा है नगरपालिका भवन

कुचामनसिटी. दो वर्ष से कुचामन नगरपालिका का नवीन भवन कागजों में ही बनकर तैयार हो रहा है। जिस बोर्ड की ओर से प्रस्ताव लेकर नवीन भवन की स्वीकृति दी थी, वह बोर्ड अब नवीन नगरपालिका भवन में नहीं बैठ सकेगा। अब इस वित्तीय वर्ष में भी यदि निर्माण कार्य शुरु होता है तो भी अगले साल नया बोर्ड और नए पालिकाध्यक्ष ही नवीन भवन में बैठ सकेंगे। हालांकि नवीन नगरपालिका भवन के टेण्डर हुए भी करीब एक साल बीत चुका है।

2 min read
Google source verification
कुचामन नगरपालिका का प्रस्तावित नवीन भवन।

कुचामन नगरपालिका का प्रस्तावित नवीन भवन।

एक वर्ष बाद भी नहीं कराया गया निर्माण कार्य, करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनना है नगरपालिका का भवन---


गत वर्ष महानगरों की तर्ज पर कुचामन नगरपालिका का नवीन भवन बनाने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई थी। नए नगरपालिका भवन के लिए गत वर्ष बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लिया गया था। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद 2 करोड़ 80 लाख रुपए के टेण्डर जारी किए गए। इसके बाद में टेण्डर खोलकर ठेका भी दे दिया गया। लेकिन कार्यादेश जारी नहीं होने से निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ।
ऐसा है नया भवन प्रस्तावित- नए भवन को आधुनिक बनाने के लिए इसमें फ्रंट एलिवेशन में रंगीन शीशे लगाए जाऐंगे। यह भवन शहर का पहली सरकारी कार्यालय होगा। जिसमें आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सौंदर्यकरण का भी पूरा ध्यान दिया गया है। नए बनने वाले भवन में पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी व स्टाफ कक्ष के साथ-साथ पालिका के स्थाई समितियों के अध्यक्षों के लिए भी कक्ष बनाए जाऐंगे। गौरतलब है कि पालिका की स्थाई समितियों के अब तक कोई कक्ष नहीं थे। जिसके चलते समितियों के कार्य प्रभावित हो रहे थे।
डुप्लेक्स भवन होगा तैयार- नगरपालिका का यह नवीन भवन दो मंजिला इमारत के रुप में होगा। जिसके ग्राउण्ड फ्लोर पर पार्किंग व जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा होगी। पहली मंजिल पर नगरपालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता कक्ष एवं लेखा शाखा सहित अन्य कक्ष होंगे। दूसरी मंजिल पर स्थाई समितियों के कक्ष एवं कार्यालय की अन्य शाखाओं के कक्ष स्थापित किए जाऐंगे। कार्यालय के सभी कक्ष वातानुकूलित होंगे।
क्यों नहीं हुआ कार्यादेश- नगरपालिका की टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो गई थी, लेकिन पार्क में नया भवन नहीं बना पाने के चलते प्रक्रिया अटक गई थी। नियमानुसार पार्क की भूमि पर कोई अन्य निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब नगरपालिका नवीन भवन के लिए कोई दूसरी भूमि देख रही है। जहां नवीन भवन बनाया सके।
इनका कहना-
नए भवन को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इसमें पार्क की समस्या सामने आई थी, अब शीघ्र ही दुबारा निर्णय कर कार्यादेश दिया जाएगा।
श्रवणराम चौधरी
अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका
---
नगरपालिका के टेण्डर वगैरह हो गए लेकिन एक साल में निर्माण शुरु नहीं हो सका है। अब शीघ्र ही इसकी तैयारी की जाएगी।
राधेश्याम गट्टाणी
अध्यक्ष, नगरपालिका