31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थोड़ा सा लगाया दिमाग और नागौर की ‘छोटी’ ने कर दिया बड़ा कमाल, अब जापान में जाने की तैयारी

शहर के निकटवर्ती ग्राम जसवन्तपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार छात्रा छोटी ने बड़ा कमाल कर दिया है। इस छात्रा का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। नागौर जिले की एकमात्र छात्रा होगी जो जापान यात्रा में शामिल होगी।

3 min read
Google source verification
Jaswantpura student selected in 9th national level inspire award standard competition

कुचामनसिटी . शहर के निकटवर्ती ग्राम जसवन्तपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार छात्रा छोटी ने बड़ा कमाल कर दिया है। इस छात्रा का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। नागौर जिले की एकमात्र छात्रा होगी जो जापान यात्रा में शामिल होगी। भारत सरकार के इन्सपायर अवार्ड मानक के तहत जापान सरकार के सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत इस छात्रा छोटी पुत्री दोलाराम का चयन जापान देश की यात्रा के लिए हुआ है।

संस्था प्रधान धनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जापान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष भारत सरकार के साथ समन्वय कर विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्रों में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यार्थियों को परस्पर एक-दूसरे देश में आमंत्रित कर उनको तकनीकी के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करवाया जाता है। छात्रा का नाम जापान यात्रा में चयन होने की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ आई।

यह भी पढ़ें : वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार

सभी पदाधिकारियों ने होनहार छात्रा छोटी व मेन्टर शिक्षक अमरचन्द का मुंह मीठाकर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा दिनेश सिंह चौधरी व उपासना पारीक ने भी दोनों होनहारों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संस्था के शिक्षक सुशील कुमार शर्मा, अखलाक अहमद उस्मानी, गोपालराम, जुुगलकिशोर जाखड़, गीता नेत्रा, नरेन्द्र कुमार, रामकंवर शेखावत, संतरा कुमारी, सरवर खान, अमचन्द, माणकचन्द, शा.शिक्षक राजेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक नन्दकिशोर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले की एकमात्र छात्रा का हुआ चयन
संस्था के प्रधान धनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार राजस्थान से कुल 13 विद्यार्थियों का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। जिसमें छात्रा छोटी नागौर जिले का एकमात्र प्रातिनिधित्व करेगी। इस विद्यालय से पूर्व में भी कुल 11 विद्यार्थियों का चयन इन्सपायर अवार्ड में जिला स्तर पर, 04 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर हो चुका है और इस वर्ष भी एक छात्रा भगवती कुमावत पुत्री बिरदाराम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि यह सफलता विद्यालय के ऊर्जावान सदस्यों के साथ ग्रामवासियों के सहयोग से टीम भावना से कार्य करते हुए प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें : स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई सहृदयता, रास्ते में काफिला रोक घायल को पहुंचाया अस्पताल

छात्रा छोटी का प्रोजेक्ट चपाती बास्केट रहा चर्चा का विषय
छात्रा के मेन्टर शिक्षक अमरचन्द ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 16 सितम्बर 2022 के मध्य प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय स्तर की इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी में छात्रा छोटी का सम्पूर्ण नागौर जिले से प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए अंतिम चयन हुआ था। इस अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 16 सितम्बर को आयोजित समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने छात्रा छोटी को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। छात्रा छोटी का प्रोजेक्ट ग्रामीण केस-रोल (चपाती बास्केट) का आइडिया ग्रामीण स्तर पर रसोई में चपातियों को लम्बे समय तक गर्म एवं सूखा रखने में वर्तमान में बाजार में मौजूद विकल्पों से सस्ता व पर्यावरण रक्षक है। होनहार छात्रा का यह प्रोजेक्ट चपाती बास्केट काफी चर्चा का विषय रहा था।


बड़ी खबरें

View All

कुचामन शहर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग