
मीठड़ी बायपास रोड पर सड़क हादसे के बाद पड़ी क्षतिग्रस्त मोपेड
Rajasthan Road Accident: मीठड़ी बायपास पर शुक्रवार को डम्पर की टक्कर से मोपेड़ सवार दम्पती की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रामपुरा तहसील मकराना निवासी सुवालाल स्वामी (39) व पत्नी रमा स्वामी (35) गुरुवार को अपने गांव से रवाना होकर रामगढ़ शेठान में अपनी बीमार दादी सास से मिलने जा रहे थे। रात को वे रामपुरिया स्थित अपनी बहन के यहां ठहर गए थे। शुक्रवार सुबह वे मोपड़े पर सुबह रामगढ़ शेठान जाने के लिए रवाना हुए थे। करीब साढ़े सात बजे मीठड़ी बायपास पर सामने से आ रहे डम्पर ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल तथा थानाधिकारी मंजू मुलेवा मौके पर पहुंचे। शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया तथा परिवारजनों को सूचना दी। बाद में पोस्टमार्ट करवाकर शव परिवारजनों को सौंपे। पुलिस ने मौके से डम्पर को जब्त किया।
मृतक सुवालाल के भाई जुगलकिशोर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि मीठड़ी बायपास पर तेज गति से आ रहे डम्पर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोपेड के टक्कर मार दी। इससे मोपेड पर सवार उसके भाई-भाभी सुवालाल व रमा देवी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सुवालाल के तीन बच्चे दो लड़के व एक लड़की है। सुवालाल मामा नारायणलाल के गोद आया हुआ था। नारायणलाल पैर से विकलांग हैं। उसने बुढ़ापे के सहारे के लिए भांजे को गोद लिया था। लेकिन उसकी व उसकी पत्नी की अकाल मौत से उसका बुढ़ापे का सहारा छीन गया। और बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया।
Published on:
18 May 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
