
अधिकारियों के साथ बैठक करते राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी
कुचामनसिटी। राजस्थान में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। आने वाले दिनों में राज्य में बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली जाएंगी। इसकी घोषणा राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की है। कुचामन सिटी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में 25 हजार भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जलदाय विभाग ने 25 हजार भर्तियों को भरने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राजस्थान के जलदाय मंत्री मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को कहा कि उनके विभाग में जल्द ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। चौधरी बुधवार को कुचामन सिटी के दौरे पर थे। उन्होंने नगर परिषद सभागार में जिले भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के बाद जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरियां देने का वादा किया है, हम उसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। पिछली कांग्रेस सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं नहीं करती।
मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार राज्य के हर क्षेत्र के लिए किए गए बजट आवंटन को बजट घोषणा के अनुरूप खर्च करेगी। पिछली कांग्रेस सरकार की तरह नहीं, जो केवल बजट घोषणाएं करती थी और अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बजट खर्च नहीं कर पाती थी। हमने चार लाख भर्तियां करने की बात कही थी, उस पर अमल शुरू कर दिया है। कई भर्तियों की अधिसूचना जारी हो चुकी है और कई की जारी होनी बाकी है। अकेले जलदाय विभाग में ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती जल्द की जाएगी।
Published on:
11 Sept 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकुचामन शहर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
