20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैंथवार शाही परिवार के हैं RPN सिंह, मुश्किल वक्त पर BJP का साथ देने का मिला इनाम

इसके बाद 2012 तक गृह राज्य मंत्री का पदभार संभाला।आरपीएन सिंह कुशीनगर के सैंथवार शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।सैंथवार समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस को छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी को इसका फायदा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
सैंथवार शाही परिवार के हैं RPN सिंह, मुश्किल वक्त पर BJP का साथ देने का मिला इनाम

सैंथवार शाही परिवार के हैं RPN सिंह, मुश्किल वक्त पर BJP का साथ देने का मिला इनाम

BJP से घोषित राज्यसभा उम्मीदवार आरपीएन सिंह कभी राहुल गांधी की ब्रिगेड का हिस्सा रहे हैं। वह साल 1996, 2002 और 2007 में उत्तर प्रदेश की पडरौना सीट से विधायक रह चुके हैं, साल 2009 में कुशीनगर से लोकसभा के लिए चुने गए और मनमोहन सिंह सरकार में 2009 से 2011 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रहे हैं।

इसके बाद 2012 तक गृह राज्य मंत्री का पदभार संभाला।आरपीएन सिंह कुशीनगर के सैंथवार शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।सैंथवार समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. उन्होंने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस को छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी को इसका फायदा हुआ।

बीजेपी ने आरपीएन सिंह को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को हरा दिया। पिछड़ों और दलितों की राजनीति करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए यह हार उनके सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न कर दी थी।

स्वामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़कर सपा के साथ हो लिए थे, जिसके बाद कहा जा रहा था कि बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा।इसके बाद बीजेपी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी, जिस पर आरपीएन सिंह ने भगवा लहराकर विजय का इतिहास लिखा।