24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam : परीक्षा के बाद गायब हो गई आंसर शीट, केंद्र संचालक पर मुकदमा

Board Exam : दसवी के छात्र-छात्राओं का अंग्रेजी का पेपर था। पेपर देने के बाद नाटकीय ढंग से इनकी आंसरशीट गायब हो गई।

2 min read
Google source verification
Board Exam

प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत सोशल मीडिया )

Board Exam : बोर्ड परीक्षाओं के बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बच्चे ( स्टूडेंट ) परीक्षा देकर निकले, पेपर भी अच्छा हुआ लेकिन इनकी आंसर शीट ही गायब हो गई। इस बात का पता तब चला, जब परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र पर आंसर शीट नहीं पहुंची। रात में जब संकलन केंद्र से यह सूचना प्रसारित की गई तो हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में विभागीय टीम और अधिकारी आंसर शीट्स खोजने में लग गए लेकिन कोई पता नहीं चला। फिलहाल इस मामले में केंद्र संचालक और संकलन प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

जानिए कैसे हुआ पूरा मामला

यह मामला कुशीनगर के सोहसा मठिया में पड़ने वाले जनता इंटर कॉलेज का है। यहां दसवीं क्लास के छात्र-छात्राओं का अंग्रेजी का पेपर था। अपनी पूरी तैयारी के साथ आए छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और खुशी-खुशी बाहर निकले। बच्चों ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ लेकिन यह खुशी ज्यादा देर की नहीं थी। शाम तक बच्चों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई। इन बच्चों की आंसरशीट का बंडल ही गायब हो गया। परीक्षा संपूर्ण होने के बाद परीक्षा केंद्र की निगरानी में सभी कॉपियों के बंडल बनाए जाते हैं और फिर उन्हें संकलन केंद्र पर पहुंचाया जाता है। वहां से सभी बंडल अलग-अलग जगह चेकिंग के लिए भेजे जाते हैं लेकिन देर शाम तक जब यह बंडल संकलन केंद्र पर नहीं पहुंचे तो संकलन केंद्र प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए बताया कि जनता इंटर कॉलेज से जो परीक्षा के बंडल आने थे वह नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद पड़ताल शुरू हुई लेकिन रात तक भी कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद प्राथमिक लापरवाही के तौर पर परीक्षा केंद्र प्रभारी और संकलन प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभागीय अधिकारी और अन्य स्टाफ गायब हुई कॉपियों के बंडल को तलाशने में लगा हुआ है। लापरवाही किसी स्तर पर हुई है इसका पता तो बाद में चलेगा लेकिन फिलहाल उन बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है जिन्होंने रात दिन मेहनत करके पेपर दिए थे। बच्चों अब यही सवाल पूछ रहे हैं कि हमारी परीक्षा का क्या होगा हमारे नंबरों का क्या होगा ?

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि: योगी सरकार का बड़ा कदम