29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में दुल्हन के भाई की हत्या, DJ पर नाचने को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से गोद डाला

कुशीनगर में बुधवार की रात हाटा कोतवाली के पैकौली लाला निवासी मोहनलाल पासवान के घर उनकी लड़की की शादी थी। देवरिया जिले के थाना रुद्रपुर के जोगिया से बारात आयी हुई थी। इस दौरान हुए विवाद में दुल्हन के भाई की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कुशीनगर में विवाह कार्यक्रम में उस समय मातम पसर गया जब रात करीब दस बजे DJ पर नाचने को लेकर हुए विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। बारातियों और घरातियों के बीच विवाद में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, हत्या के बाद बारात में आए हत्यारोपी फरार हो गए हैं, बारात भी बिना शादी के लौट आई। मृतक की पहचान अजय पासवान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप, FIR दर्ज

चाकूबाजी में तीन अन्य घायल

चाकूबाजी की घटना में लड़की का मौसेरा भाई रामा पासवान निवासी कुरती रुद्रपुर देवरिया, तथा बारात में आया अभिषेक पुत्र राम जन्म निवासी जोगिया रुद्रपुर देवरिया और पिंटू घायल शामिल हैं। तीनों का ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में इलाज चल रहा है।

दुल्हन के घर पर फोर्स तैनात, आठ हिरासत में

चाकूबाजी में हुई हत्या की घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया।परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस कुछ बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस शादी समारोह के वीडियो भी खंगाल रही है। CO कुंदन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। दुल्हन के घर पर ऐतिहातन फोर्स तैनात है।बारातियों द्वारा छोड़ा गया बोलेरो और एक बाइक को जब्त कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। बारात में वीडियो आदि खंगाले जा रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग