26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप, FIR दर्ज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के अश्लील वीडियो गुप्त रूप से बनाए जाने और डार्क वेब पर बेचने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
महाकुंभ में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप, FIR दर्ज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के अश्लील वीडियो चोरी-छिपे बनाकर उन्हें डार्क वेब पर बेचने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान महिलाओं के स्नान करते समय गुप्त रूप से वीडियो बनाए गए और फिर अवैध रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिए गए। इस शर्मनाक कृत्य को लेकर प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

विपक्ष ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ के अवसर पर तीन लाख करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद, ममता के बयान पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?

महाकुंभ में सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रयागराज पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।