मिली जानकारी के मुताबिक, रामकोला थाने के धुआंटीकर निवासी गुड्डू और धर्मबीर किसी काम से रामकोला थाने के ही गांव खोटही के टोला केरवनिया गए हुए थे। रात को करीब आठ बजे बाईक सवार दोनों युवक जैसे ही खपरधिका गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात अपराधियों ने फायर झोंक दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीएचसी रामकोला लाया गया। उनकी बिगड़ती हालत को देखते कर डॉक्टर ने दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।