24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब UP के कुशीनगर में महिला को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

UP के कुशीनगर में खेत में काम करने गई महिला बनी आवारा कुत्तों का शिकार।

2 min read
Google source verification
Dogs

कुत्ते

कुशीनगर. खेत में धान के फसल की निराई कर रही एक महिला को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला है। जिले के कप्तागंज थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव की रहने वाली महिला का क्षत- विक्षत शव मंगलवार की देर शाम को खेत से बरामद हुआ। महिला बेहद गरीब है। कई दिनों से आवारा कुत्तों का झुंड गांव के आसपास मडरा रहा था।

इसे भी पढ़ें

BJP विधायक हुए साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाई इतनी रकम

मिली जानकारी के मुताबिक, गौनरिया गांव निवासी दया राजभर की पत्नी सुरसती मंगलवार को गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में काम करने गई हुई थी। शाम को करीब 6 बजे आवारा कुत्तों ने सुरसती पर हमला बोल दिया और नोंच -नोंचकर मार डाला। उधर से गुजर रहे दूसरे गांव के एक व्यक्ति को भी कुत्तों ने अपना शिकार बनाना चाहा लेकिन वह भाग कर अपनी जान बचा ली।

इसे भी पढ़ें

सनी लियोनी की बायोपिक KARANJIT KAUR UNTOLD STORY हुई लीक, डाउनलोड करने के लिये सर्च हो रही ये वेबसाइट

खेत की तरफ से गुजर रहे एक ग्रामीण ने महिला की क्षत- विक्षत शव देखकर गौनरिया गांव के लोगों को सूचना दी। खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने महिला की क्षत- विक्षत लाश देखकर चित्कार उठे। महिला के शरीर के कई अंगों के मांस को कुत्तों ने खा लिया था। काफी देर तक महिला का शव उसके दरवाजे पर पड़ा रहा।

इसे भी पढ़ें

CM योगी के करीबी गोरखनाथ मंदिर के पुजारी योगी अजयनाथ की पिटायी का VIDEO VIRAL

लोग सहज ही इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। देर शाम को ग्राम प्रधान सतीश वर्मा ने घटना की सूचना प्रशासन व पुलिस को दे दिया। कप्तागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले में इस तरह की पहली घटना होने से गौनरिया तथा उसके आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं।
By AK Mall

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग