21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस और अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली

कुशीनगर में गुरुवार को स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए, जबकि 1 बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया गया।

2 min read
Google source verification
Encounter between police and interstate Pankhiya gang three miscreants shot

कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

कुशीनगर के रामकोला के माघी मठिया नहर पुल के पास गुरुवार सुबह पुलिस और अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है। घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है।

कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया है कि सभी बदमाशों का इतिहास आपराधिक है। ये लूट और चोरी की घटना में फरार चल रहे थे। इनके पास से चार तमंचा, कारतूस तथा चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से चार खोखा भी मिला है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट वर्ल्डकप में 15 लाख भारतीयों से होने वाला था 38 हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे बचाया
मामला क्या था?
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश रामकोला की ओर से पडरौना आ रहे हैं। इस पर टीम तड़के चार बजे माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर आने- जाने वाले गाडि़यों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच आ रही एक स्कार्पियो को टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने गाडी़ को रोकने बजाय भगाने लगे।

इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा करके गाड़ी की घेराबंदी की तो एनएच किनारे स्कार्पियो रोक उसमें सवार चार युवक पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी और नहर की तरफ भागने लगे।

जवाबी कार्रवाही में तीन बदमाशों को लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए। वहीं, एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। घायलों की पहचान मुकद्दर अली, जाफर अली व जाहिद अली गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुई। वहीं, समीदुल अली मुनता नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया।

एसपी ने की बदमाशों से पूछताछ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध पडरौना कोतवाली, रवींद्र नगर धूस, तुर्कपट्टी थानों में मुकदमे दर्ज हैं। टीम में स्वाट, सर्विलांस, साइबर सेल के साथ रामकोला व पडरौना कोतवाली प्रभारी शामिल रहे। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच बदमाशों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल पर हुई सीमा हैदर की एंट्री, बोली- पाकिस्तान में औरतें पैर की जूती और भारत में…..