26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में एनकाउंटर…पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात पशु तस्कर नूर बसर घायल

कुशीनगर में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात पशु तस्कर घायल हो गया। जिले में इसने आतंक मचा रखा था। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के "ऑपरेशन लंगड़ा" में पुलिस ने घेरेबंदी कर नूर बसर को गिरफ्तार कर किया।

2 min read
Google source verification

कुशीनगर में रविवार की रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोकना चाहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कारवाई में पुलिस पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी की पहचान नूर बसर के रूप में हुई, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस एनकाउंटर में तीन थानों की फोर्स और स्वाट टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें: Gonda: बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या 24 घंटे के भीतर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

पुलिस की गोलियां तड़तड़ाई, कुख्यात पशु तस्कर गोली लगने से घायल

जानकारी के मुताबिक जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र में कर्मा बाबा मंदिर के पास नहर पुलिया पर टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी कुख्यात पशु तस्कर नूर बसर निकला। वह पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया गांव का रहने वाला है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल, लकड़ी का थिया, बांका, चाकू और रस्सी भी मिली। एनकाउंटर में स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, विशुनपुरा के प्रभारी राजू सिंह, कुबेर स्थान के थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और जटहा के थानाध्यक्ष मनोज वर्मा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूर बसर का जिले में काफी दिनों से आतंक था और वह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा था। SP संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में किसी भी तरह के अपराध में लिप्त बदमाशों पर कड़ी कारवाई होगी।

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग