कुशीनगर. परिसीमन के बाद बर्ष 2012 में रामकोला विधानसभा सीट सामान्य से अनुसूचित हो गई। नतीजतन सारे समीकरण उलट - पलट गए। नए राजनीतिक माहौल व समीकरण के बीच हुए इस इलेक्शन में सपा ने अपनी सीट बचा ली। जातिय आंकड़ों के हिसाब से इस विधानसभा सीट में सैंथवार क्षत्रिय, मुस्लिम और हरिजनों की निर्णायक भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और इस सीट से विधायक रह चुके राधेश्याम सिंह भी व्यक्तिगत तौर पर इस विधानसीट में प्रभावकारी शख्सियत माने जाते हैं।