20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोन के लिए इस बैंक के मैनेजर से दबंग ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रगड़गंज बाजार स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का है। यहां लोन के लिए ब्रांच मैनेजर को मारने पीटने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर रामकोला पुलिस नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। U

less than 1 minute read
Google source verification
kushinagar news

लोन के लिए इस बैंक के मैनेजर से दबंग ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी

Kushinagarnews : जिले में एक दबंग ने लोन के लिए ब्रांच मैनेजर को ही धमका दिया इतना ही नहीं उसने इसके लिए उनके साथ मारपीट भी की। मामला कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रगड़गंज बाजार स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का है। यहां लोन के लिए ब्रांच मैनेजर को मारने पीटने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर रामकोला पुलिस नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।

UP बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर से हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक बुधवार को UP बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा रगड़गंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर में 2 बजे ग्राम कुसुमहा निवासी बृजकिशोर सिंह पुत्र इंद्राशन सिंह आए और ब्रान्च मैनेजर नवनीत कुमार से अपने पिता इन्द्रशान सिंह के नाम से मत्स्य पालन हेतु लोन करने के लिए दबाव बनाने लगे। मैनजर ने यह कहते हुए बताया कि कोई आवेदन ब्रांच को प्राप्त नहीं है। जिस पर वह भड़क गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

थाने सूचना देने जाने पर किए मारपीट

उसके बाद ब्रान्च मैनेजर नवनीत कुमार मिश्र रामकोला थाने में बैंक में हुई घटना का सूचना देने जा रहे थे कि रास्ते में बृजकिशोर सिंह व जयराम सिंह ने जबरन गाड़ी रोक कर मारपीट भी किए। किसी तरह आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। ब्रांच मैनेजर ने थानाध्यक्ष रामकोला को नामजद तहरीर देकर अपने जान माल की रक्षा की मांग की है।

नामजद मुकदमा दर्ज

रामकोला पुलिस ने ब्रान्च मैनेजर के तहरीर पर बृजकिशोर सिंह व जयराम सिंह पुत्रगण इन्द्रराशन सिंह पर मु.आ.संख्या 0385/23 धारा 353,332,186,504,506 व 342 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।