9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुहागरात पर उजाड़ लिया अपना सुहाग, प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फुलप्रुफ प्लानिंग पर पुलिस ने फेरा पानी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुहागरात के दिन साहिबा से खुशी बनी युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर के रहने वाले थे और खुशी के साथ शादी के झांसे में यूपी आए थे। खुशी ने जमीन के लालच में इंद्र को मार डाला।

2 min read
Google source verification
kushinagar murder case

PC: 'X'

रविवार को पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की हत्या के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह इंद्र की संपत्ति को हड़पने की साजिश बताई जा रही है।

सिलसिलेवार समझिए पूरा मामला

दरअसल छह जून को कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र के सुकरौली स्थित मझना नाला पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव पर चाकू से कई बार हमले के निशान थे। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन जांच टीमें गठित की थीं।

यह भी पढ़ें: ‘तूने मेरे साथ खेल खेला है…’, वीडियो कॉल पर प्रेमिका से झगड़ते समय युवक ने खुद को मारी गोली

इसके बाद शव की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान में जबलपुर पुलिस की ओर से दर्ज की गई गुमशुदगी रिपोर्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अनिरुद्धाचार्य के यहां का वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के यहां इंद्र कुमार अपनी शादी न होने की बात कर रहे थे और यह भी बता रहे थे कि उनके पास 18 एकड़ जमीन है। इसी वीडियो को देखकर गोरखपुर में रहने वाली साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी और उसके प्रेमी कौशल गौंड ने इंद्र को फर्जी शादी के जाल में फंसाने की साजिश रची।

प्रेमी ने भाई बन भेजा शादी का प्रस्ताव

पुलिस की मानें तो कौशल ने इंद्र से संपर्क किया और खुद को खुशी तिवारी का भाई बताते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद साहिबा और इंद्र के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और साहिबा ने खुद को ब्राह्मण युवती बताकर भरोसा दिलाया। तीन जून को इंद्र कुमार गोरखपुर पहुंचा और एक हलफनामा बनवाया गया जिससे उसकी संपत्ति पर दावा किया जा सके।

झूठी शादी और सुहागरात पर कत्ल

पांच जून को तीनों आरोपी साहिबा, कौशल और उनका सहयोगी समसुद्दीन इंद्र को कुशीनगर स्थित एक होटल ले गए। दिखावे के तौर पर वहां शादी की रस्में कराई गईं। इसके बाद इंद्र को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया गया और गाड़ी में बिठाकर सुकरौली ले जाया गया। बेहोश हाल में ही इंद्र की चाकू से हत्या कर दी और झाड़ियों में उसका शव फेंक दिया। आरोपी उसके साथ लाए गए जेवरात और नकदी भी लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर पत्थरबाजी, पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़

अब पुलिस ने साहिबा बानो, कौशल और समसुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, फर्जी दस्तावेज, जेवर और नकदी भी बरामद कर लिए गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।