11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में बवाल: चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने पर पत्थरबाजी, पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद करछना क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए। पुलिस की गाड़ियों समेत कई और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया गया है।

2 min read
Google source verification
prayagraj

PC: 'X'

भीड़ आर्मी चीफ समर्थकों ने विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। करछना के इटौसी गांव में जाने की अनुमति न मिलने पर प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया और पथराव किया।

दलित परिवार से मिलने जा रहे थे आजाद

चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ इटौसी गांव में उस दलित युवक के परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें यात्रा की इजाजत नहीं दी और सर्किट हाउस में ही रोक दिया। नाराज समर्थकों ने करछना के भडेवरा बाजार में पुलिस और प्रशासनिक वाहनों पर पत्थरबाजी की। उपद्रवियों ने एसडीएम करछना की गाड़ी समेत कई अन्य सरकारी और निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

आमने सामने हुए पुलिस और प्रदर्शनकारी

बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं जिसमें भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भीम आर्मी के 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘तूने मेरे साथ खेल खेला है…’, वीडियो कॉल पर प्रेमिका से झगड़ते समय युवक ने खुद को मारी गोली

चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि वह कौशांबी जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें राजनीतिक दबाव में रोक रहा है और यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। प्रशासन का पक्ष है कि जिले में धारा 144 लागू है और सांसद जिस संख्या में लोगों के साथ मौके पर पहुंच रहे थे, उससे कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता था। इसलिए उन्हें कौशांबी जाने से रोका गया।

अपनी मांग पर अड़े हैं आजाद

उधर, सर्किट हाउस में रोके जाने के बाद चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों ने वहीं धरना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर हम एक पीड़िता से भी नहीं मिल सकते तो फिर न्याय की उम्मीद किससे करें?” कौशांबी मामले की जांच प्रतापगढ़ से आई एसआईटी कर रही है और इसकी निगरानी आईजी प्रयागराज कर रहे हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल और अधिक गर्मा गया है और भीम आर्मी समर्थकों में नाराजगी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है।