30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह डॉक्टर है की गुंडा , दवा की पर्ची मांगने पर परिजनों पर चलाया हॉकी

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है मरीज के परिजन डॉक्टर के केबिन के बाहर विवाद हो रहा हैं। इस दौरान डॉ. कमलेश वर्मा हाथ में हॉकी लेकर अपने कक्ष के दरवाजे के समीप आकर परिजनों पर हाकी से प्रहार करते हैं।

2 min read
Google source verification
kushinagar news

यह डॉक्टर है की गुंडा , दवा की पर्ची मांगने पर परिजनों पर हॉकी चलाया

कुशीनगर। जिले में एक डॉक्टर का ऐसा आचरण सामने आया है की गुंडे भी शरमा जाएं। कसया नगर से सटे NH 28 के किनारे बने एक प्राइवेट अस्पताल का मंगलवार की शाम को एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल के अंदर डॉक्टर और परिजनों के बीच झड़प होता दिख रहा है। गाली गलौज के दौरान मारने के लिए एक व्यक्ति हाथ में हाकी लिया हुआ है। जिसे अस्पताल के डॉक्टर कमलेश वर्मा का बताया जा रहा है।

इलाज की पर्ची मांगने पर डॉक्टर बिफरा

जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के शामपुर चकदेइया निवासी हरीश सिंह अपने तीन माह के बच्चे को 30 तारीख की दोपहर 1 बजे के आस पास किलकारी अस्पताल में भर्ती किए थे। मंगलवार को उसके हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर से कह कर रेफर करवा लिए। इसके बाद डॉक्टर के द्वारा दो दिनों में किए गए दवा की पर्ची मांगने पर डॉक्टर कहने लगा कि कुछ नहीं दिया जाता है। इसी बात को लेकर दोनों तरफ से विवाद बढ़ गया। इसी बीच किसी ने दोनों तरफ से हो रहे हंगामे का वीडियो बना लिया।

वीडियो में साफ तौर पर डॉक्टर हॉकी चला रहा है

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है मरीज के परिजन डॉक्टर के केबिन के बाहर विवाद हो रहा हैं। इस दौरान डॉ. कमलेश वर्मा हाथ में हॉकी लेकर अपने कक्ष के दरवाजे के समीप आकर परिजनों पर हाकी से प्रहार करते हैं। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि परिजन हास्पिटल के बाहर निकल रहे है और डॉ. वर्मा अपने केबिन के बाहर आकर गाली दे रहे है। बता दें कि यह डॉक्टर अक्सर मरीजों से विवाद को लेकर चर्चा में रहता है। डॉ. वर्मा की यह करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,

परिजनों का आरोप

मरीज के पिता हरीश सिंह का कहना है कि उनके बेटे को खासी व कफ की दिक्कत थी। डॉक्टर कमलेश वर्मा ने इलाज के लिए उनके बेटे को भर्ती कर लिया। हरीश ने आरोप लगाया कि दूसरे दिन मंगलवार को गलत व ओवर डोज दवा देने के कारण उनके बेटे को झटका आने लगा। यह देखकर वह घबरा गये और बच्चे को गोरखपुर रेफर करने की गुहार लगाई। इस पर डॉक्टर वर्मा उन्हें पडरौना स्थित अपने किलकारी हास्पिटल पर बच्चे को लेकर चलने के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन वह गोरखपुर ले जाने की जिद पर अडिग रहे।

दवा की पर्ची मांगी तो दी गाली, उठाया हॉकी

हरीश ने बताया के रेफर के समय उन्होंने डॉ. से दवा की पर्ची मांगी तो पर्ची देने से डॉ. वर्मा ने इनकार कर दिया। इस पर मोबाइल से फोटो खींचने की बात दोहराई तो डॉक्टर ने कहा कि एक बार समझाने पर बात समझ में नही आती है क्या? गुंडई कर रहे है और गाली देते हुए बाहर निकालने लगे।

पुलिस ने बताया अभी नहीं मिली तहरीर

हरीश ने कहा कि डॉक्टर वर्मा उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी किये बल्कि हॉकी से मारने का प्रयास भी किया। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे को लेकर गोरखपुर सावित्री अस्पताल में है। इस संबंध में हाइवे चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। किसी तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग