
Kushinagarnews : जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव में सुबह सुबह डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। सुबह घर के बाहर तक खून बहता देख आसपास के लोग अंदर गए तब उन्हें हत्या की जानकारी हुई। डबल मर्डर की जानकारी हुई।
हत्याकांड की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी
डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस अफसर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। लाशों का वीभत्स रूप देख लोग हैरान थे।पूरे घर में चारों तरफ सिर्फ खून ही खून बहा पड़ा था। यही खून बहकर दरवाजे से बाहर आ रहा था। खून से लथपथ लाशों को किसी तरह पुलिस ने कवर में पैक किया फिलहाल आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
पत्नी और बेटी का सिर क्षत विक्षत हो चुका था
जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया मगरिब गांव में इंद्रजीत अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि बीती रात इंद्रजीत अली का अपनी पत्नी जाकिरून निशा (45 ) और बेटी रुबीना (19) से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और रात में उसने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दे दिया। दोनो को इतनी बुरी तरह मारा गया था की उन्हे बिस्तर से उठने तक का मौका नहीं मिला।
सुबह बंद दरवाजे से बाहर बह रहा था खून
हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी अपनी बड़ी बेटी के एक लड़के को लेकर फरार हो गया। सुबह उसके घर का दरवाजा बंद था पर दरवाजे से निकल रहे खून को देखकर दरवाजा खोला गया तो अदंर का दृश्य देखकर लोग कांप उठे। मां बेटी के शव जमीन पर खून से सनी हालत में पड़े थे। ये देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही सीओ खड्डा संदीप वर्मा और एडिशनल एसपी रितेश प्रताप सिंह ने मौके का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई।
भारी हथियार से किया गया हमला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में ही मां बेटी की भारी हथियार से हमला करके हत्या की गई है। ऐसा लग रहा हे कि हत्यारोपी ने सोते समय वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। सुबह सुबह इस दर्दनाक हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
Published on:
16 Sept 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
