
इस जिले में सुबह ही पुलिस और पशु तस्करों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, एक पशु तस्कर घायल
Kushinagar : विशुनपुरा थानाक्षेत्र के गगलवा पुल नहर के पास शनिवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला है। वही उसके दूसरे साथी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
शनिवार भोर में हुई पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़
SP कुशीनगर धवल जायसवाल के मुताबिक, शनिवार की भोर में सूचना मिली कि पशुओं से लदा पिकअप बिहार जा रहा है, जिसमें पशु तस्कर भी सवार हैं। पुलिस ने गगलवा पुल के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद पिकअप आता दिखा। पुलिस ने रोककर तलाशी लेनी चाही तो तस्कर कुछ दूरी पर ही पिकअप रोककर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायर कर दिए।
जवाबी कारवाई में एक तस्कर को लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-15 निवासी वाजिद अली पुत्र ताहिर अली के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।दूसरे पशु तस्कर को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बिट्टू पुत्र पथरू गुप्ता है, जो देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुअवा बजराटाड़ का निवासी है। पुलिस की तलाशी में पिकअप से छह गोवंशीय पशु, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप, असलहा, दो मोबाइल, कारतूस और मांस काटने के औजार बरामद हुए।
मुठभेड़ में शामिल रही 3 थानों की फोर्स
इस मुठभेड़ में तीन थानों की पुलिस शामिल थी। जिसमें तरयासुजान थाने के इंस्पेक्टर अमित शर्मा, पडरौना के कोतवाल राजप्रकाश सिंह और विशुनपुरा के थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान अपने हमराहियों के साथ शामिल थे।पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
Published on:
14 Oct 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
