21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar news : GPS की लोकेशन से ट्रेस हुई थार, घेरेबंदी पर थार छोड़ भाग निकला चोर

एक व्यक्ति ने दिल्ली घूमने के लिए वहां की एक ट्रैवल एजेंसी से किराए पर थार गाड़ी बुक किया था। नियमानुसार बारह घंटे के बाद भी गाड़ी के वापस नहीं होने पर एजेंसी ने ग्राहक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया।

2 min read
Google source verification
kushinagar news

Kushinagar news : GPS की लोकेशन से ट्रेस हुई थार, घेरेबंदी पर थार छोड़ भाग निकला चोर

Kushinagarnews : दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी से थार गाड़ी घूमने ले जाने के बहाने चोरी कर बिहार ले जा रहे चोरों से पुलिस ने घेरेबंदी कर गाड़ी बरामद कर ली, लेकिन इस बीच मौका देख चोर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

दिल्ली घूमने के लिए किराए पर लिया था थार

जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर की सुबह एक व्यक्ति ने दिल्ली घूमने के लिए वहां की एक ट्रैवल एजेंसी से किराए पर थार गाड़ी बुक किया था। नियमानुसार बारह घंटे के बाद भी गाड़ी के वापस नहीं होने पर एजेंसी ने ग्राहक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया। जिसके पर जीपीएस की मदद से गाड़ी में लोकेशन का पता किया तो पता चला कि वह दिल्ली से बाहर बिहार की तरफ जा रही है। शनिवार की सुबह एजेंसी संचालक ने जानकारी कर तमकुहीराज SO नीरज कुमार राय को उक्त गाड़ी का लोकेशन देते हुए उसे चोरी कर बिहार ले जाने की सूचना दी।

गाड़ी चोरी की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस

पुलिस ने जब अपना जाल बिछाया तब पता चला की चोरी की गाड़ी के तमकुही राज के तरफ आने की सूचना मिलते ही तमकुहीराज पुलिस हरकत में आ गई। इसी दौरान एक थार गाड़ी फोरलेन से होकर गुजरती नजर आई। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा। उक्त गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह वहां से बैरियर तोड़ कर भाग निकला। आगे सलेमगढ़ चौराहे पर तरयासुजान पुलिस सूचना पाकर बैरियर लगाई हुई थी।

पुलिस का बैरियर देख थार छोड़ भाग निकले

थार चालक पुलिस की बैरियर देख सलेमगढ से तरयासुजान की ओर मुड गया। पीछे पुलिस लगी हुई थी। पुलिस को लगातार पीछा करते देख आखिर वाहन चोर ने गाडी को सलेमगढ़ में छोड़ कर वहां से फरार हो गया।

SO बोले

इस संबंध में जब SO निरज कुमार राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली से एक थार गाड़ी जिसका नंबर युपी 16 डीपी 8107 चोरी होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जांच की गई तो एक थार गाड़ी बरामद हुई है।