
थाने में खड़ी बालू लदी ट्रक से बालू गायब, ओवरलोड में ट्रक का हुआ था चालान
तमकुहीराज थाने में खनन और परिवहन विभाग की ओर से छः माह पूर्व चालान कर सुपुर्द किए गए बालू लदी ट्रक से मोरंग बालू गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ट्रक मालिक को इस घटना की कानोकान खबर तक नहीं हुई। थाने में ट्रक पर लदा बालू कहां गायब हो गया, क्योंकि एक सप्ताह पहले तक ट्रक में बालू था। मामला सामने आने पर तमकुहीराज पुलिस और उसकी कार्यशैली कि पोल खुल गयी है और अभी एसएचओ इस विषय मे अनभिज्ञता प्रकट कर रहे हैं।
14 जून को बालू लदी ट्रक ओवरलोडिंग में हुई थी चालान
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 14 जून 2023 को खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियो ने फोरलेन से बालू लदी ट्रक संख्या UP 53 ET 6171 को ओवरलोड में पकड़ा था। परिवहन अधिकारी ने पकड़े गए ट्रक पर 55 हजार 250 रुपये का अर्थदंड लगाते हुए तथा खनन अधिकारी ने अर्थदण्ड लगाते हुए बालू सहित गाड़ी को तमकुहीराज पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया था।तब से यह ट्रक आज भी पुलिस की अभिरक्षा में थाने पर खड़ा है लेकिन इसी बीच थाने पर खड़ी ट्रक से सारा बालू गायब कर दिया गया। थाने पर खड़ी ट्रक से सारा बालू कब और कहां गायब हो गया, ट्रक मालिक को भनक तक नहीं है।
जुर्माने की रकम अधिक होने से नही छूट पाया ट्रक
इस बारे में ट्रक मालिक का कहना है कि उन्होंने खनन विभाग द्वारा लगाए गए अर्थदण्ड को जमा कर अपना गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि परिवहन विभाग ने भी 55 हजार का चालान किया है तो उन्होंने पैसे के अभाव में गाड़ी को थाने में ही छोड़ दिया और हमेशा उधर से गुजरने के दौरान ट्रक पर बालू मौजूद दिखता था और एक सप्ताह पहले तक ट्रक पर बालू मौजूद था।
Published on:
22 Dec 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
