19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ साल पुराने मंदिर में धनतेरस की रात हो गई बड़ी घटना, क्षेत्र में फैली सनसनी

आज सुबह पूजारी के परिवार की एक महिला जब फूल तोड़ने मंदिर की तरफ गई तो मंदिर के मेन गेट का फाटक खुला देख शोर मचाई। शोर सुन परिवार के लोग मंदिर की तरफ गए तो वहां मंदिर के खुले हुए फाटक को देख दंग रह गए। चोरों ने ताला लगे प्रवेश दरवाजे से एक पल्ला निकाल कर 6 मूर्तियां चोरी कर लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
सौ साल पुराने मंदिर में चोरों ने चुराई छह मूर्तियां

सौ साल पुराने मंदिर में धनतेरस की रात हो गई बड़ी घटना, क्षेत्र में फैली सनसनी

कुशीनगर। शुक्रवार को धनतेरस की रात कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कुंदूर में स्थित राम जानकी मंदिर में पीतल की पांच मूर्तियों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ASP रितेश कुमार पहुंचे और मंदिर परिसर सहित मंदिर का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिए।


सौ साल पुराने मंदिर में चोरों ने चुराई छह मूर्तियां


प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कुंदूर में लगभग 100 वर्षो से अधिक पुराना राम जानकी मंदिर स्थित है जिसकी पूजा अर्चना पूजारी देवनरायन वैश्य द्वारा किया जाता है। मन्दिर उनके पूर्वजों द्वारा बनवाया हुआ जिसकी देखभाल सहित पूजन अर्चन का काम पूजारी द्वारा ही किया जाता है। आज सुबह पूजारी के परिवार की एक महिला जब फूल तोड़ने मंदिर की तरफ गई तो मंदिर के मेन गेट का फाटक खुला देख शोर मचाई। शोर सुन परिवार के लोग मंदिर की तरफ गए तो वहां मंदिर के खुले हुए फाटक को देख दंग रह गए। चोरों ने ताला लगे प्रवेश दरवाजे से एक पल्ला निकाल कर 6 मूर्तियां चोरी कर लिया था।


चोरी की सूचना पर पहुंचे ASP

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी रितेश कुमार, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार और चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किए।जांच के दौरान ही एक मूर्ति मिली जिससे सिर्फ पाँच मूर्तियों का ही चोरी होने की बात उजागर हुई जबकि पूजारी द्वारा पहले ही छह मूर्तियों के चोरी होने की तहरीर थानाध्यक्ष कप्तानगंज को सौंप दी गई थी ।