
ट्रैक्टर पर गिरा हाईटेंशन तार
कुशीनगर. विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव बांसगांव टोला घूरपट्टी में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रॉली में करंट उतरने से एक युवती की मौत हो गई है। विद्युत विभाग की लापरवाही से हुए इस हादसा में 10 लोग झुलस गए हैं। गंभीर स्थिति में 3 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक को डॉक्टर ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। इलाज व एबुलेंस मिलने में देरी से आक्रोशित युवकों ने सीएचसी दुदही पर जमकर तोड़फोड की है। घटनास्थल का जिले के डीएम व एसपी ने दौरा किया है। लोगों में बिजली विभाग को लेकर काफी गुस्सा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विशुनपुरा थाना के गांव बांसगांव टोला घूरपट्टी में स्थापित दुर्गा प्रतिमा सोमवार को दिन के करीब तीन बजे विसर्जन के लिए जा रही थी। गांव के पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन काफी नीची होने के कारण विसर्जन जूलूस में शामिल युवक विद्युत लाइन के तारों को बांस से ऊपर उठाकर ट्रॉलियों को पार करा रहे थे। एक ट्रॉली तो किसी तरह से अागे निकल गई लेकिन दूसरी ट्रॉली जैसे विद्युत लाइन के नीचे पहुंची, हाई टेंशन तार टूटकर टॉली के ऊपर गिर पड़ा और टॉली में हाई बोल्टेज करंट प्रवाहित होने लगा। नतीजतन विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से मैनेजर, राजू, राजन, बीरू, संतोष, सनी, गोलू, हृदयेश व चंदा सहित 10 लोग झुलस गए।
सभी को सीएचसी दुदही में भर्ती करया गया। सीएचसी के डॉक्टर ने मैनेजर, चंदा व राजू सहित चार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अपने पिता मैनेजर को बचाने के चक्कर में झुलसी चंदा नाम की युवती की मौत रास्ते में ही हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों नें मैनेजर को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद इलाज व एंबुलेंस मिलने में देरी होने से आक्रोशित युवकों ने सीएचसी में जमकर तोडफोड़ की। इस दौरान एक युवक घायल हो गया है। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद डीएम अंद्रा वामसी व एसपी यमुना प्रसाद ने मौके का दौरा किया।
इस दुर्घटना के बाद लोगों का विद्युत विभाग के प्रति काफी गुस्सा है। यहां यह बता देना जरूरी है कि गांव के बाहर हाई टेंशन विद्युत लाइन काफी नीचे है। जमीन से महज 6-7 फीट की ऊंचाई पर तार मौजूद हैं। नौ सितंबर को इसी गांव में आग झुलसने से दो वर्ष के एक अबोध की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची भी थी लेकिन विद्युत लाइन के तार नीचे होने के कारण गाड़ी आग नहीं बुझा सकी। "पत्रिका" ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने लाइन को ठीक कराने की बात कही थी लेकिन तीन सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विद्युत लाइन ऊंची नहीं हो सकी और एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने विद्युत विभाग के दोषी कर्मचारियों पर केस दर्ज करने की मांग की है।
by AK MALL
Published on:
02 Oct 2017 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
