कुशीनगर

कुशीनगर में 20 मिनट रुकेंगे PM मोदी, बिहार के सिवान में सभा को करेंगे संबोधित…सुरक्षा के तगड़े इंतजामात

बिहार के सिवान जिले में PM मोदी को जनसभा है, वहां जाने के लिए PM का विमान दिल्ली से कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेगा, इसको देखते हुए कुशीनगर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

2 min read
Jun 19, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, PM मोदी की बिहार के सिवान में जनसभा, हाइअलर्ट

PM नरेन्द्र मोदी 20 जून को बिहार के सीवान जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिये वह कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। PM नई दिल्ली से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वायुसेना के विमान से आएंगे।उसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सिवान के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री लगभग 20 मिनट कुशीनगर एयरपोर्ट पर अपना समय बिताएंगे। यहां वह कुछ भाजपा नेताओं से भी मिलेंगे।

सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन

प्रधानमंत्री मोदी की सिक्यूरिटी के संबंध में एसपीजी के अधिकारियों के साथ DM महेंद्र सिंह तंवर और SP संतोष कुमार मिश्रा ने विस्तार से समीक्षा की। एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर कुशीनगर व कसया में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

एयरपोर्ट के 15 किमी तक नो फ्लाइंग जोन

जानकारी के मुताबिक केवल एयरपोर्ट ही नहीं यहां से बुद्ध के मुख्य मंदिर तक भी सुरक्षा को लेकर तैयारियां हो रही है। 20 मिनट प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर रूकेंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। एयरपोर्ट के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सूचना विभाग के अनुसार, अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने आदेश निर्गत किया गया है कि एयरपोर्ट के 15 किमी के दायरे में 20 को किसी प्रकार के ड्रोन को पूर्ण रूप से सुरक्षा द्दष्टिकोण से प्रतिबंधित किया है।

PM के आगमन को देखते हुए मेडिकल अलर्ट

PM के कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर कसया, फाजिलनगर और तमकुहीराज सीएचसी में सेफ हाउस बनाया गया है। जहां एसपीजी के अधिकारियों ने बुधवार को दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री का ब्लड ग्रुप सहित उनके सुरक्षा के लिए टीम सक्रिय रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर एक एंबुलेंस और पुलिस टीम मौजूद रहेगी।

Published on:
19 Jun 2025 11:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर